
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: उत्तर प्रदेश में बेहद चुनौतीपूर्ण नजर आ रहे अगले विधानसभा चुनाव में हर राजनीतिक दल जातीय गणित के मजबूत समीकरण के साथ उतरना चाहता है। दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों को रिझाने के तमाम जतन के बीच प्रबुद्धजन की बात कर सभी पार्टियां खास तौर पर ब्राह्मणों को अपनी ओर खींचने के प्रयास में लगी हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने बड़े सम्मेलनों सहित हर ब्लाक में प्रबुद्ध गोष्ठी आयोजित करने की बनाई गई रूपरेखा के तहत समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मनोज कुमार पांडेय पूर्व कैबिनेट मंत्री के आवाहन पर प्रबुद्ध सभा के रायबरेली जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज ने शिवगढ़ ब्लाक की ग्राम पंचायत ओसाह स्थित सपा कार्यालय में विशाल प्रबुद्ध सभा का आयोजन किया, जिसमें प्रबुद्धजनों की भारी भीड़ जुटी।
आपको बता दें कि, बैठक में बड़ी संख्या में आए हुए प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज ने मनोज पांडेय की सराहना करते हुए कहा कि, प्रदेश का प्रबुद्ध समाज प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडेय की ओर देख रहा है। सपा ने इस वर्ग को सम्मानजनक राजनीतिक भागीदारी दी है। पिछली 20 वर्षों में प्रदेश की सरकार बनाने में इस समाज की अहम भूमिका रही है। इस वर्ग ने अब महसूस किया है कि, प्रदेश का विकास अखिलेश यादव के हाथों में ही संभव है। प्रबुद्ध वर्ग को पार्टी से जोड़ने का लगातार प्रयास चल रहा है।
प्रबुद्ध सभा के रायबरेली जिला अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज ने एसके इंडिया न्यूज़ को बताया कि, पार्टी विगत 12 सितंबर से औरैया में सम्मेलन की शुरुआत की, इसके बाद 17 सितंबर को फतेहपुर और आज यहां ओसाह समेत 18 सितंबर को ही चित्रकूट में, जबकि 19 सितंबर को बांदा में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
आपको यह भी बता दें कि, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक दल भी वोटरों के अलग-अलग वर्ग को लुभाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाने में जुटे हैं। बीजेपी और सपा के बाद अब अखिलेश यादव की पार्टी सपा भी प्रबुद्ध सम्मेलन कर रही है। इसी के तहत आज यूपी के रायबरेली में शिवगढ़ विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ओसाह में प्रबुद्ध सभा का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी तादाद में प्रबुद्धजनों की एकजुटता देखने को मिली।
इस मौके पर पूर्व विधायक रामलाल अकेला, जिला उपाध्यक्ष संजय मोहन त्रिवेदी, महराजगंज ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र शुक्ला, विधानसभा अध्यक्ष प्रबुद्ध सभा बछरावां बाबू शुक्ला ने भी सभा को संबोधित करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में प्रवीण कुमार शुक्ला, हरिवंश द्विवेदी समेत बड़ी तादात में प्रबुद्धजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में जय परशुराम के गगनभेदी उद्घोष से पूरा ओसाह गांव गुंजायमान हो रहा था।