
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: चोरों ने घर में पीछे की दीवाल में नकाब लगाकर घर के कमरे में रखे बक्से से 12 हजार रुपए की नगदी चुरा ले गए। मामले की सूचना पीड़ित द्वारा कोतवाली महराजगंज में दी गई है।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अशरफाबाद गांव के रहने वाले राकेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि, दिनांक 18/9/2021 की रात वह अपने परिवार के साथ घर में ही सो रहा था तथा घर का दरवाजा भी बंद था। अज्ञात चोरों ने घर के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर घर के अंदर दाखिल हो गए और कमरे में रखें बक्से से ₹12000 की नकदी उठा ले गए हैं।
राकेश ने बताया कि, उन्हें चोरी की घटना के बारे में सुबह लगभग 5:00 बजे जानकारी हुई, जब उसने कमरे का दरवाजा खुला पाया। राकेश के मुताबिक चोरों द्वारा चुराए गए ₹12000 नगदी में ₹2000 के सिक्के थे। उसने यह भी बताया कि, जब घटना की छानबीन की, तो बक्सा गांव के बाहर एक बाग में मिला, जिसका ताला टूटा, और बक्सा खुला हुआ था। राकेश ने बताया कि, उसके यहां यह पहली चोरी की घटना नहीं है, 3 वर्ष पूर्व भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। पीड़ित द्वारा घटना की लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है।
मामले में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि, तहरीर मिली है, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। जल्द ही चोरों को पकड़ कर चोरी की वारदात का खुलासा किया जाएगा।