
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: पूर्व संरक्षक सेवानिवृत्त शिक्षक राम प्रसाद की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर महराजगंज इकाई द्वारा बीआरसी प्रांगण में 21 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में एक दिवसीय सांकेतिक धरना संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, रसोईयों, विशेष शिक्षकों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।
आपको बता दें कि, धरने को संबोधित करते हुए प्रदीप चौरसिया ने 21 बिंदुओं का मांग पत्र पढ़कर सुनाया। पर्यवेक्षक के रूप में पधारे जनपद इकाई रायबरेली के जिला महामंत्री मुकेश द्विवेदी ने कहा कि, हमारी 21 सूत्रीय जायज मांगे प्रदेश सरकार ने यदि न मानी तो उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। धरने को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष विनोद अवस्थी ने कहा कि, सभी शिक्षक साथी अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए जागरूक रहें, और प्रांतीय आवाहन होने पर अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए सदैव तैयार रहें।
धरने को संबोधित करते हुए मीडिया प्रभारी इरशाद सिद्दीकी ने कहा कि, परिषदीय विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाए। शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, रसोईयों को स्थाई किया जाए, और सम्मानजनक वेतन दिया जाए। इसी प्रकार सबका हौंसला बना रहा तो 21 सूत्रीय मांगों को मानने के लिए सरकार को झुकना ही पड़ेगा।
धरने को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने सरकार की उदासीनता को लेकर प्रश्नचिन्ह लगाया और कहा कि, सरकार को अपनी हठधर्मिता से ऊपर उठकर शिक्षकों की इन जायज 21 सूत्रीय मांगों को मान लेना चाहिए। धरने के अंत में मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को डाक द्वारा भेजा गया।
कार्यक्रम में मोहम्मद सगीर, सुरेंद्र कुमार शर्मा, रणविजय सिंह, केसर बक्श सिंह, शशिकांत, सावित्री दीवान, शालिनी पांडेय, संतोष द्विवेदी, शुभम श्रीवास्तव, दिव्य प्रताप सिंह, उमेश गुप्ता, डॉ0 अमरपाल, दिनेश शुक्ला, अनुजा शुक्ला, संतोष बाबू, विवेक कुमार, पियूष, धनंजय सिंह, मोहित वर्मा, अजय पटेल समेत बड़ी तादाद में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक रसोइया उपस्थित रहे।