
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुशील पासी को कोतवाली पुलिस द्वारा कल देर रात थाने में बैठा लिया गया था, जिसको लेकर आज सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता उग्र हो गए, और सड़क पर सरकार और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उप जिला अधिकारी के कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की और धरना दिया। धरने के उपरांत राष्ट्रपति से संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार अनिल पाठक एवं क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिहं को दिया।
आपको बता दें कि, कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुशील पासी द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि, सुशील पासी प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता है, और ईमानदार, गरीब, मजदूर व व्यापारियों, छात्रों के खिलाफ हो रहे अन्याय के खिलाफ संघर्षशील लोकप्रिय नेता है, तथा बछरावां विधानसभा क्षेत्र से कई बार चुनाव लड़ चुके हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि, बछरावां विधानसभा क्षेत्र से रनर प्रत्याशी रहे सुशील पासी की बढ़ती लोकप्रियता तथा कांग्रेस के महासचिव होने के कारण विपक्षी नेताओं ने एक घटिया राजनीतिक साजिश रची है। मात्र 5 माह बाद विधानसभा चुनाव होने के कारण फर्जी मुकदमे में फंसाने एवं मनोबल गिराने तथा राजनीतिक सामाजिक व आर्थिक मानहानि पहुंचाने के लिए अकारण थाने में बुलाया तथा मानवाधिकारों का उल्लंघन कर विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने का प्रयास किया गया।
ज्ञापन देते हुए प्रदेश महासचिव सुशील पासी ने उच्चस्तरीय जांच कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
इस दौरान उनके साथ बड़ी तादाद में कांग्रेसी मौजूद रहे।