
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: विगत 7 सितंबर 2021 को महराजगंज ब्लॉक प्रमुख राजकुमार पासी पर असनी गांव में हुए जानलेवा हमले के मामले में ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आज बैठक करके आक्रोश जताया तथा पुलिस पर आरोप लगाया कि, वह निष्क्रिय है। बैठक में यह बात भी सामने आई की हमलावरों को भाजपा के ही एक नेता का संरक्षण प्राप्त है। एक स्वर से मौजूद सभी ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित करके घटना की कड़े शब्दों में निंदा की, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन कोतवाली महराजगंज पहुंचकर कोतवाल मनोज कुमार सिंह को सौंपा। प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने घोषणा की है कि, 3 दिनों के भीतर अगर अभियुक्तों और उन को संरक्षण देने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती है, तो पूरे ब्लॉक में विकास कार्य थप्प कर देने का कार्यक्रम शुरू किए जाने पर भी विचार किया जाएगा।