
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के कैर गांव में एक 41 वर्षीय महिला को कोरोना का दो बार इंजेक्शन लगाए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। एक ओर जहां महिला आरोप लगा रही है कि, दो बार इंजेक्शन लगने से उसकी हालत बिगड़ गई है, उसे सीएससी में भर्ती कराना पड़ा, तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि, यह संभव ही नहीं है। मामले में उपजिलाधिकारी महराजगंज सविता यादव ने भी छानबीन की। उप जिलाधिकारी का कहना है कि, महिला को एक ही दिन में दो बार कोरोना का टीका लगाने का मामला पूरी तरह से अफवाह है।
आपको बता दें कि, कैर गांव की रहने वाली केशवती पत्नी रमेश कुमार शुक्रवार को गांव में लगे करोना टीका कारण शिविर में गई थी, उसका कहना है कि, आधार कार्ड फीड कराने के बाद उसे दो बार इंजेक्शन लगाए गए, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर सीएचसी आए, जहां उसका उपचार किया गया। हालांकि महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है। मामले में स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रधान प्रतिनिधि मंसाराम पाल भी सीएचसी पहुंचे।
उधर मामले में जब खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए। इस बाबत जब सीएचसी अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन से बात की गई तो उन्होंने आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि, यह संभव ही नहीं है की किसी आदमी को 1 दिन में दो बार टीके लग जाए। कैर गांव के लिए शुक्रवार को 140 टीके उपलब्ध कराए गए जिसमें प्रत्येक टीका लगवाने व्यक्ति का पहले आधार कार्ड फीड होता है, फिर ओटीपी नंबर मिलता है, इसके बाद ही टीका लगाया जाता है। यदि कोई व्यक्ति द्वारा अपना आधार कार्ड फीड करा कर उसी दिन दोबारा आधार कार्ड फीड कराना चाहे तो 84 दिन से पहले दूसरी डोज का आवेदन कंप्यूटर स्वीकार ही नहीं करेगा।
उन्होंने यह स्वीकार किया की महिला को बुखार जैसी समस्या थी, उसे सीएचसी लाया गया था, इलाज के उपरांत वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुकी है। दोबारा टीका लगाने का आरोप निराधार है।
उधर दूसरी ओर जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी सविता यादव ने भी मामले की जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि, टीका एक ही बार लगाया गया है। इस बात की पुष्टि चिकित्सकों ने की है। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के बारे में उन्होंने कहा कि, भ्रामक है। सही बात यह है कि, महिला को एक ही बार डोज दिया गया है। अब महिला पूरी तरह से स्वस्थ है।