
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए, तेज तर्रार उपजिलाधिकारी सविता यादव के निर्देशन पर पहुंचे हल्का लेखपाल व पुलिस बल की मौजूदगी में दौतरा गांव में 2 बीघे सुरक्षित जमीन को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराया गया।
आपको बता दें कि, ग्रामीणों द्वारा पूर्व में उपजिलाधिकारी महराजगंज को दौतरा गांव के ग्रामीणों ने सुरक्षित जमीन पर किए गए कब्जे को हटवाने की शिकायत की थी, जिसमें मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी सविता यादव ने हल्का लेखपाल शिवकंठ गुप्ता, विवेक प्रताप सिंह व लेखपाल विपिन मौर्य को पुलिस बल के साथ दौतरा गांव भेजकर ग्राम समाज की 2 बीघा जमीन पर जनार्दन पासी द्वारा लगवाए गए धान को जोतवा कर सुरक्षित जमीन खाली करवाई।
वहीं पूर्व प्रधान गया प्रसाद मौर्या द्वारा घूर के गड्ढे की 15 बिस्वा सुरक्षित जमीन को कब्जा कर रखा था, जिसको भी राजस्व व पुलिस प्रशासन ने मौके पर जाकर हटवाया। उपजिलाधिकारी सविता यादव के द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी क्षेत्रवासी कर रहे हैं।