
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू तथा नगर पंचायत अध्यक्षा सरला साहू के प्रयास से नगर पंचायत कार्यालय परिसर में कोरोना टीका करण का अलग से शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 110 लोगों को कोरोना की पहली वैक्सीन लगाई गई।
आपको बता दें कि, इस मौके पर शिविर का शुभारंभ करते हुए प्रभात साहू ने कहा कि, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना टीका करण का विश्व रिकॉर्ड बनाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि, केंद्र और प्रदेश सरकारों की सजगता और कर्मठता की वजह से अकेले भारत में रिकॉर्ड तादात में कोरोना का टीकाकरण किया जा चुका है। यह गति आगे भी तेजी से चलती रहेगी।
उन्होंने लोगों का आवाहन किया कि, बेहिचक लोग कोरोना टीका करण करावे, और कोरोना जैसी महामारी से स्वयं को बचाएं और देश को भी बताएं।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी, वरिष्ठ लिपिक रामचंद्र त्यागी, जमुना प्रसाद, राम भरत यादव, दिलीप कुमार, सुनीता, गौस मोहम्मद के अलावा सभासदगणों सतीश कुशमेश, रवि त्रिपाठी, विनीत वैस्य, श्याम लाल साहू, रामकुमार यादव, विजय धोनी, फिरोज अहमद, अंकुर वैश्य, नूरुल हसन, शिव कांति, जुलेखा, शिव लली आदि मौजूद रहे।