
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की अस्थि कलश यात्रा रायबरेली पहुंची। यहां ऊंचाहार विधानसभा के चंडरई चौराहा पर भाजपा नेता अतुल सिंह के नेतृत्व में भाजपाइयों ने अस्थि कलश यात्रा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान स्वर्गीय कल्याण सिंह को राम मंदिर का नायक बताया गया।
आपको बता दें कि, यहां रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा के चंडरई चौराहे पर अस्थि कलश यात्रा के पहुंचते ही श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, यहां अतुल सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहले से ही मौजूद थे। डीसीएम में कल्याण सिंह के अस्थिकलश को देख लोग भावनाओं में बहे उठे, और बाबूजी को नम् आंखों से श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया।
इससे पहले यहां अस्थि कलश यात्रा के दाखिल होते ही लोग सड़कों के किनारे एकत्रित हो गए, और जगह-जगह लोगों ने यात्रा को रोक लिया, तथा अपनी अपनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं भी शामिल थी। लोग जय श्री राम और बाबू जी अमर रहे के नारे लगा रहे थे।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, रामदत्त पाण्डेय, कप्तान सिंह, विमलेंद्र बाजपेई, गोलू अग्रहरि, दिलीप यादव, बृजभान सिंह, पप्पू मिश्रा, अनुराग सिंह, विकास सिंह, राम सिंह, पप्पू मंसूरी, राकेश यादव, मुकेश अग्रहरि, रमेश सोनी समेत बड़ी तादाद में लोगों पहुंच कर अस्थि कलश को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी।