
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज पुलिस ने मादक द्रव्य पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम अफीम का पोस्ता और छिलका बरामद किया है। पुलिस ने अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि, पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मांझगांव का रहने वाला विशाल पुत्र मान बहादुर के बारे में शिकायत मिली थी कि, वह मादक द्रव्य की बिक्री का काम करता है। इसी क्रम में आज मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महराजगंज कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने उसे मकरंदपुर गांव के पास माइनर की पुलिया पर जाते देखा, और रोककर तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम नाजायज पोस्ता का छिलका बरामद हुआ है।
उप निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि, अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।