
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली महराजगंज पुलिस ने अदालत के आदेश पर घर में घुसकर मारपीट करने, तोड़फोड़ करने के अलावा पुरुष अभियुक्तों द्वारा घर की महिलाओं के साथ छेड़खानी करने जैसी विभिन्न धाराओं में 9 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
आपको बता दें कि, कोतवाली क्षेत्र के गांव रामकोला मजरे कोटवा मोहम्मदाबाद के रहने वाले श्याम बहादुर पुत्र बद्री प्रसाद ने आरोप लगाया था कि, घटना दिनांक 16 अप्रैल 2021 को उनके विरोधियों रामनरेश पुत्र सूर्य बली, गया बक्स पुत्र रामनरेश, पिंकी पत्नी गया बक्स तथा राम नरेश की पत्नी व ओमप्रकाश पुत्र रामनरेश, गुड़िया पत्नी ओमप्रकाश, दिनेश कुमार पुत्र रामफेर, सविता पत्नी दिनेश के अलावा अशोक कुमार पुत्र मतई ने पुरानी रंजिश को लेकर उसका घर घेर लिया, और घर में घुसकर मौजूद लोगों को गाली गलौज करते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। यही नहीं घर में रखा सारा सामान अभियुक्तों ने लाठी-डंडों से तोड़ फोड़ डाला।
घटना में शामिल पुरुष अभियुक्तों ने घर की महिलाओं के साथ छेड़खानी कर घटना को भी अंजाम दिया। मारपीट में उनके पक्ष के कई लोगों को चोटें आई हैं। मामले की सूचना उसी दिन थाने पर दी गई, लेकिन पुलिस ने ना तो तहरीर लिखी, और ना ही अभियुक्तों के विरुद्ध कोई कार्यवाही की।
श्याम बहादुर के प्रार्थना पत्र पर विचार करने के बाद न्यायालय ने महराजगंज पुलिस को मामले की प्रथम सूचना दर्ज कर विवेचना करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में पुलिस ने सभी 9 अभियुक्तों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। महराजगंज कोतवाल मनोज कुमार सिंह का कहना है कि, न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना में पाए गए तथ्यों के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।