
शिवाकांत अवस्थी
महाराजगंज रायबरेली:- कोतवाली क्षेत्र के गांव अलार्म गंज मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला में विगत तीन-चार दिन पहले गांव निवासी राम प्रकाश उर्फ टन्नी के ऊपर हुए कुल्हाड़िओं से हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है। जबकि जहां मामले में पड़ोस के गांव जिहवा के रहने वाले अनुसूचित जाति के ही एक युवक ने कोतवाली पहुंचकर राम प्रकाश उर्फ टन्नी के ऊपर हुए हमले की जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए बताया कि, उसने अपने पिता और स्वयं की पिटाई का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं दूसरी ओर एक आपराधिक मामले में नामजद किए गए राम प्रकाश उर्फ टन्नी की ओर से अपने विपक्षी लोगों के विरुद्ध घटना को अंजाम देने की तहरीर थाने में दी है, तो वहीं इसी क्रम में जिसके विरुद्ध राम प्रकाश उर्फ टन्नी ने नामजद तहरीर दर्ज कराई है, उस पक्ष की ओर से भी राम प्रकाश उर्फ टन्नी और उनके दो सहयोगियों के विरुद्ध घटित घटना में जबरन फसाए जाने की साजिश का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले को लेकर पुलिस असमंजस में पड़ गई है।
आपको बता दें कि, अलारगंज का रहने वाला राम प्रकाश उर्फ टन्नी 42 विगत तीन-चार दिन पहले रात लगभग 9:00 बजे शिवगढ़ रोड की पुलिया पर बैठा था, तभी उसके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला हो गया। सिर में गहरी चोट आने के कारण उसे जब सीएचसी महराजगंज लाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया था। मामले में घटना के अगले ही दिन जिहवा गांव के रहने वाले एक युवक ने कोतवाली पहुंचकर दावा किया था कि, राम प्रकाश उर्फ टन्नी ने उसके पिता को सरेआम मारपीट कर बेइज्जत किया था, तथा उसे भी कमरे में बंद करके मारा था, उसने अपना बदला ले लिया है। उसी ने कुल्हाड़ी से राम प्रकाश उर्फ टन्नी पर हमला बोला था। चर्चा तो यह भी है कि, पुलिस ने युवक की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली थी।
गौरतलब है कि, थाने में बैठाए गए इस युवक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वहीं दूसरी ओर राम प्रकाश उर्फ टन्नी की ओर से एक तहरीर कोतवाली प्रभारी को दी गई, जिसमें आरोप लगाया गया है कि, उसके ऊपर कातिलाना हमला बलई मऊ गांव के रहने वाले सुशील चंद्र और पंकज वाजपेई के अलावा सत्यम बाजपेई, अंकित आदि ने किया है।
मामले में पुलिस जांच कर रही थी, तभी नया मोड़ आ गया। जबकि सुशील कुमार पुत्र गजोधर निवासी बलई मऊ ने रज्जन पुत्र रामप्रकाश निवासी अलारगंज के अलावा धर्मेंद्र पुत्र राम सिंह निवासी बलई मऊ और रामप्रकाश पुत्र टन्नी के विरुद्ध तहरीर देकर आरोप लगाया है कि, तीनों प्रतिपक्षीगणों ने साजिश करके उसे व उसके परिजनों को झूठे मुकदमे में फसाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस ने जहां सुशील बाजपेई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया, तो वहीं राम प्रकाश उर्फ टन्नी की तहरीर पर सुशील कुमार, पंकज, सत्यम, अंकित आदि के विरुद्ध भी सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
मामले ने बताया जाता है कि, लगभग 1 वर्ष पूर्व बलई मऊ में हुए एक विवाद में महिलाओं के कान काट लिए गए थे, तथा सुशील बाजपेई पक्ष की एक महिला की नाक काटने का भी प्रयास किया गया था। मामले को लेकर काफी बवाला मचा था। उस मामले में राम प्रकाश उर्फ टन्नी भी नामजद था, और जेल भी गया था।
चर्चा इस बात की भी है कि, जिहवा गांव के युवक ने अपने रंजिश का बदला लेने के लिए जब राम प्रकाश उर्फ टन्नी को कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया, यह मौका देख सुशील बाजपेई के विरोधियों ने रामप्रकाश के साथ घटी घटना का लाभ उठाने के लिए सुशील बाजपेई और उनके परिजनों पर मुकदमा दर्ज करा दिया है। मामला सुर्खियों में है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
आपको यह भी बता दें कि, सुशील बाजपेई के भाई पंकज भाजपा के पदाधिकारी हैं, विगत बुधवार को जब प्रदेश के काबीना मंत्री बृजेश पाठक एक कार्यक्रम में महराजगंज आए थे, तो भाजपाइयों ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। यह भी आरोप लगा था कि, भाजपा से भी जुड़ें एक चर्चित परिवार के लोग सुशील बाजपेई के विरोधियों का समर्थन कर रहे हैं, यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह का कहना है कि, प्रकरण में दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है। जो तथ्य उभरकर सामने आएंगे उसी के अनुरूप विधिक कार्यवाही की जाएगी। किसी का नाहक उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।