
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां रायबरेली: घर में काम कर रहे एक 50 वर्षीय शख्स को जहरीले सर्प के डसने से मौत का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के सब्जी गांव के रहने वाले राम सजीवन 50 पुत्र रेवती घर में काम कर रहे थे, तभी अचानक विषैले सर्प ने काट लिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। परिजनों ने आनन फानन बछरावां पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थाना अधक्ष राकेश सिंह ने बताया कि, परिजनों की सूचना पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।