
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कानून व्यवस्था के चुस्त-दुरुस्त होने का भाजपा सरकार का दावा लगातार हवा-हवाई साबित हो रहा है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण मंगलवार को सुबह 9:00 बजे यूपी में रायबरेली जिले की कोतवाली क्षेत्र के गांव असनी में देखने को मिला। जबकि भाजपा के ही मौजूदा ब्लाक प्रमुख और उसके ड्राइवर तथा मौजूदा ग्राम प्रधान को दबंगों ने घेर कर इस कदर पिटाई की है कि, ब्लाक प्रमुख लहूलुहान हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है। तत्काल क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह महराजगंज कोतवाल और बछरावां कोतवाल को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक महराजगंज के ब्लाक प्रमुख राज कुमार पासी उर्फ राजू मौरंग लदी ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर गांव की ओर जा रहे थे, तभी गांव के ही एक दबंग ने अपनी चार पहिया गाड़ी पहले से रोड के बीचो बीच लगा दी थी, मौके पर पहुंचने पर भाजपा प्रमुख ने जब दबंग से चार पहिया गाड़ी हटाने को कहा, तो दबंग ने गाड़ी हटाने से मना कर दिया तथा अपने सहयोगी व साथियों को बुलाकर मौजूदा भाजपा ब्लाक प्रमुख पर सरिया लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिससे ब्लाक प्रमुख का सिर फट गया। साथ ही उनका ड्राइवर संजय रैदास भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मामले की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान दिलीप चौधरी जब छुड़ाने दौड़े तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। गांव में अफरा-तफरी का माहौल खड़ा हो गया। भाजपा ब्लाक प्रमुख राज कुमार पासी का कहना है कि, दबंगों ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है। मामले की जानकारी होने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि, एक हमलावर मौके पर पकड़ लिया गया है, शेष मौका पाकर भाग निकले हैं।
उधर घटना की जानकारी मिलते ही सीओ राम किशोर सिंह, महराजगंज कोतवाल मनोज कुमार सिंह और बछरावां कोतवाल राकेश सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। इस बारे में थाने से संपर्क किया गया तो पता चला कि, मामले में अभी तक तहरीर नहीं प्राप्त हुई है।
आपको यह भी बता दें कि, हमलावरों में अधिकांशतः लोग दूसरे समुदाय से संबंधित हैं। इसलिए पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है।