
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के सुविख्यात दानेश्वर मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी छठी के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद चखा।
आपको बता दें कि, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी पर छठी के अवसर पर कस्बे के सुविख्यात दानेश्वर मंदिर परिसर में समाजसेवी टिंकू सोनकर, पीयूष साहू, धर्मेंद्र वर्मा आदि लोगों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जो देर शाम तक चलता रहा, जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान समाजसेवी टिंकू सोनकर ने पत्रकारों को बताया कि, ऐसे सुविख्यात मंदिर पर विशाल भंडारा कर हम सभी को पुण्य की प्राप्ति होती है, और समाज में सेवा करने का अवसर मिलता है।
इस मौके पर प्रसाद ग्रहण करने वालों में चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, त्रिवेणी लाल गुप्ता, विनय प्रकाश गुप्ता, घनश्याम चौरसिया, सुरेश साहू, सभासद विजय धोनी, कौशर कुरैशी, नूरुल हसन, अंकुर गुप्ता, रामकुमार यादव, मनीष वर्मा, राजेश कोटेदार, दिनेश कोटेदार, अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे और हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया।