
रजनीकान्त अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: पट्टा देने के एवज में लेखपाल द्वारा लाखों की रकम रिश्वत के रूप में लेने का मामला सामने आया है, सोशल मीडिया पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर जांच तहसीलदार को सौंपी गई है।
आपको बता दें कि, जिले की महराजगंज तहसील के सेहगों गांव में तैनात लेखपाल अजय पटेल के ख़िलाफ़ कई शिकायतें पहले से हैं, शुक्रवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वॉयरल हो रहा है, जिसमें लेखपाल द्वारा दो लाख रुपये की नगदी रिश्वत ली गई। वीडियो में लेखपाल रुपये को गिनते हुए वहां मौजूद लोगों से इसकी जानकारी भी लेता दिख रहा है। वायरल वीडियो में लेखपाल इसके बाद पट्टे देने की बात कह रहा है।
वीडियो की जानकारी जब प्रशासनिक अधिकारियों को हुई तो हडकम्प मच गया, और आनन फानन में पूरे मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गई। उपजिलाधिकारी सविता यादव का कहना है कि, जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अगर कोई कोई दोषी पाया जाता है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।