
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण के मामले में बछरावां थाने की पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में आईपीसी की धारा 290 के अंतर्गत व शहरी क्षेत्र में आईपीसी की धारा 34 के तहत लगभग 150 लोगों का चालान किया है।
आपको बता दें कि, रायबरेली जिले की बछरावां पुलिस ने बताया कि, जिन लोगों पर कार्यवाही की गई है उन्हें कुछ दिन पूर्व अपना अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी। परंतु इन लोगों के द्वारा जब कोई ध्यान नहीं दिया गया, तो यह कानूनी कार्यवाही करनी पड़ी। जो लोग अतिक्रमण कर सड़क तथा राष्ट्रीय को अवरुद्ध करते हैं, उन लोगों के खिलाफ आगे भी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी, ऐसे लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।