
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के मंदिरों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजनों का सिलसिला जारी है, इसी क्रम में सुविख्यात श्री राम जानकी राम शंकर दयाल मंदिर परिसर में श्री कृष्ण की भव्य झांकियां सजाई गई थी, जिनको देखने के लिए लोगों का आना बड़ी तादाद में जारी है। लोग पूरी आस्था और भक्ति के साथ मंदिर में पहुंचकर भगवान कृष्ण की आराधना कर रहे हैं। इस आयोजन की क्षेत्र भर में जमकर सराहना हो रही है।
आपको बता दें कि, महराजगंज के बछरावां रोड पर पर स्थित भव्य श्री राम जानकी राम शंकर दयाल मंदिर में जन्माष्टमी के दिन कार्यक्रम के दौरान विशेष रुप से मंदिर को सजाया गया था, और कुशल कारीगरों द्वारा विशिष्ट ढंग से झांकियां सजाई गई थी। कार्यक्रम में क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों पूर्व विधायक व भाजपा नेता राजाराम त्यागी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुधा अवस्थी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख रमेश अवस्थी के अलावा मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीप कुमार वर्मा, जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षक नेता शिवनारायण सोनी, पुजारी महंत मनीराम व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश रस्तोगी सहित बड़ी तादाद में लोगों ने श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन में भाग लिया था।
समारोह में क्षेत्र भर से सैकड़ों श्रद्धालुओं जिनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या भी अच्छी खासी तादाद में थी, मंदिर की सजावट और पूजा अर्चना में भाग लिया था। जिनमें प्रमुख रूप से अवधेश मिश्रा, भारत लाल सोनी, विजय यादव, चंद्रभूषण वैश्य, प्रेस क्लब महराजगंज के संरक्षक सुभाष पांडेय, अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, युवा समाजसेवी रामेंद्र अवस्थी, संदीप वैश्य, शिव कुमार स्वर्णकार, राजकुमार वर्मा सरिता सोनी, अमित वर्मा, राजन वर्मा, परमेश्वर गुप्ता, सरदार फत्ते सिंह, आयुष वर्मा, मयंक सोनी आदि विशेष रूप से मौजूद रहे, तथा आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की और प्रसाद ग्रहण किया।
यह सिलसिला आज तीसरे दिन भी जारी रहा। आयोजक जगदीप कुमार वर्मा ने बताया कि, छठी के दिन तक नित्य प्रति विशेष पूजा का कार्यक्रम चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि, जिस तरह से लोगों में इस बार जन्माष्टमी पर्व पर आस्था व विश्वास का भाव देखा गया है, उससे वह मानते हैं कि, उनका आयोजन सफल है। उन्होंने सहयोग देने के लिए सब का आभार जताया है।