
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज बछरावां रोड पर सलेथू गांव के पास स्थित त्रिमूर्ति फिलिंग स्टेशन पर आज लकी ड्रा का आयोजन किया गया।
आपको बता दें कि, त्रिमूर्ति फिलिंग स्टेशन पर आज ग्राहकों के लिए लकी ड्रा का आयोजन किया गया, फिलिंग स्टेशन के मालिक अंकित धीमान ने वहां मौजूद ग्राहकों से टोकरी में रखी पर्चियों को निकालने के लिए कहते रहे, और जिन भाग्यशाली ग्राहकों के पर्ची में ड्रा निकला, उन्हें एक हाथ की घड़ी के रूप में उपहार दिया गया। इस प्रकार 3 भाग्यशाली ग्राहकों जिनका लकी ड्रा निकला उन्हें पुरस्कृत किया गया। पेट्रोल पंप के मालिक अंकित धीमान ने बताया कि, उनके फिलिंग स्टेशन पर पहुंचने वाले ग्राहकों के लिए समय-समय पर इस प्रकार के ड्रा का आयोजन किया जाता है, जिन भाग्यशाली ग्राहकों के हाथ में लकी ड्रा की पर्ची निकलती है उन्हें पुरस्कृत किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि, आगे भी इस तरह के कार्यक्रम चलते रहेंगे।