
Shri Krishna Janmashtami in Raebareli Mau 2021: महायोगी श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव इस बार दुर्लभ संयोग के बीच हुआ है। यानि की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के बीच जयंती योग में कान्हा आज रात 12 बजे जन्म लिया। इसी योग में कान्हा का जन्म द्वापर युग में हुआ था। ऐसा संयोग 27 वर्ष बाद हुआ है। यही नहीं कान्हा के जन्म के वक्त सर्वार्थ सिद्ध योग तो हुआ ही, चन्द्रमा भी वृषभ (उच्च) राशि में रहे।