
शिवाकांत अवस्थी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस की ओर से राजधानी लखनऊ में रविवार को दलित स्वाभिमान यात्रा निकाली गई, यात्रा को पुलिस ने रोक लिया। यूपी दलित कांग्रेस के अध्यक्ष आलोक प्रसाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच जोरदार धक्का-मुक्की भी हुई।
आपको बता दें कि, पूरे प्रदेश में दलित कांग्रेस ने स्वाभिमान यात्रा निकाली, स्वाभिमान यात्रा के दौरान लखनऊ सहित कई जिलों में पुलिस से तीखी नोक-झोंक भी हुई। कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली गई दलित स्वाभिमान यात्रा में उमड़े लोगों के हुजूम को देखकर विरोधी पार्टियों के खेमे में हलचल मच गई।
कांग्रेसियों ने बताया कि, आज के दिन बाबा साहेब प्रारूप समिति के अध्यक्ष बने थे। लखनऊ में दलित स्वाभिमान यात्रा को पुलिस ने रोक लिया, जिससे आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।