
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के हैदर गढ़ रोड पर स्थित महावीर स्टडी इस्टेट कॉलेज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बच्चों ने कृष्ण जी की झांकी बनाकर हर्षोल्लास से मनाया।
आपको बता दें कि, महावीर स्टेडी इस्टेट में बच्चों ने जन्माष्टमी से पूर्व कृष्ण एवं राधा का रूप धारण कर तथा ग्वाल बालों के साथ दही मटकी एवं गौ सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। ग्वाल बालों ने कृष्ण एवं राधा को झूले में झूला कर अपना प्रेम प्रदर्शित किया।
प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बच्चों को कृष्ण महिमा बताते हुए कहा कि, विष्णु के दसवे अवतारों में पूर्व वराह नर्सिघ वामन परशुराम रामकृष्ण गौतम बुद्ध और कल्कि ने आठवां अवतार कृष्ण का है, जो की सोलह कलाओं में निपुण थे। लीलाधर करण ने अपनी मनमोहक एवं अनुपम जीवन लीला कथा श्रीमद् भागवत गीता में अपने उपदेशों से हम संसारी लोगों की सभी परेशानियों का हल दे दिया है। अंत में उन्होंने अभिभावकों, बच्चों व विद्यालय के स्टाफ सहित क्षेत्रवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई दी है।
इस मौके पर मंजू, नीरू, शशि, राजीव मिश्रा एवं समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।