
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शासन के निर्देशानुसार समस्त एसडीएम, सीओ एवं आबकारी की संयुक्त टीमों के माध्यम से आबकारी की दुकानों का निरीक्षण, स्टाक की चेकिंग सहित अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध 12 दिवस का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये है।
आपको बता दें कि, डीएम वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि, विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर अवैध मद्य निष्कर्षण/अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों को समाप्त करने हेतु समस्त तहसीलवार 6 टीमो का गठन किया जा चुका है। आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर प्रभावी प्रवर्तन कार्य किया जाना है। जिसमें समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारी, पुलिस उपधीक्षक एवं आबकारी निरीक्षक नियुक्त किये गये है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि, आबकारी अधिकारी अभियान में सहयोग करते हुए प्रभारी तरीके से प्रवर्तन का कार्य करायेंगे।