
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने बचत भवन के सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु व व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की। अध्यक्षता करते हुए औद्योगिक क्षेत्र अमावां एवं सुल्तापुर रोड में सड़कों की मरम्मत एवं औद्योगिक क्षेत्रों की फैक्ट्री की स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने के सम्बन्ध में नगर पालिका ईओं को निर्देश दिये कि, स्थलीय निरीक्षण कर सड़क मरम्मत एवं स्ट्रीट लाइट को ठीक कराते हुए निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराये तथा अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि, औद्योगिक क्षेत्रों में पुलिस की गश्त निरन्तर जारी रखना जरूरी है।
आपको बता दें कि, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने बैठक में आए हुए अधिकारियों से कहा कि उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण का जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापारी बन्धु एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है, इससे सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण युद्ध स्तर पर करें। उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर समस्या का निराकरण शीघ्र किया जाये। पिछली बैठक के दौरान उद्यमियों व व्यापारियों द्वारा जो भी समस्या बताई गई थी, उसका निस्तारण किया तथा जो अवशेष को भी शीघ्र निस्तारण किया जाए। लाभ परक योजनाओं का लाभ बढ़चढ कर दिलाया जाये।
बैठक में औद्योगिक व व्यापारियों ने क्षेत्रों में साफ-सफाई विद्युत आदि के साथ वेस्ट मैनेजमेन्ट प्रोजेक्ट, स्ट्रीट लाइट, खराब सड़कों की मरम्मत, यूपीएसआईडी औद्योगिक क्षेत्र लालगंज के मेंटेनेन्स के सम्बन्ध में, निवेशमित्र योजना/सिंगल विण्डों सिस्टम आदि पर सम्बन्धी विस्तार से चर्चा के साथ ही समस्याओं के निराकरण पर जोर दिया गया। उद्यमियों को एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एकलमेज व्यवस्था आदि के बारे में बताया गया।
वहीं विद्युत अबाध आपूर्ति, सड़क/नाली निर्माण आदि प्रमुख बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई तथा सम्बन्धित आधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये गये। औद्योगिक व व्यापारी क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को दिये गये। सुपर मार्केट, सब्जी मण्डी जहां गन्दगी या कुड़ा कचरा अधिक निकलता है वहां प्रतिदिन 10ः30 बजे कुड़ा कचरा उठाने वाली गाड़ी को भेज कर सीटी बजाने पर व्यापारी उन्हें सहयोग कर कुड़ा कचरा डालें।
बैठक में उपायुक्त नेहा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, अतुल गुप्ता, संजय बंसल, बसंत सिंह बग्गा, रोहितताश्व सिंह, उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार, एडीआईओ इंजेश सिंह, मो0 राशिद आदि सहित बड़ी संख्या में उद्योग/व्यापारी बन्धु सहित बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे। जिला उद्योग बन्धु बैठक का एजेण्डा विस्तार से उपायुक्त नेहा सिंह एवं व्यापार बन्धु का एजेण्डा मुख्य विकास विकास अधिकारी ईशा प्रिया को बताया गया। व्यापारी बंधु की बैठक में व्यापारियों की समस्या को भी सीडीओं द्वारा सुना गया। जिस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि, उद्यमियों/व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से किया जाए।