
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के कपूर पुर मजरे जमुरावां गांव में दो सगे भाइयों में पहले कहासुनी हुई फिर गाली गलौज शुरू हो गई देखते ही देखते दोनों पक्ष अमादा फौजदारी हो गए, दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व लात घूंसे चले मामलों में दोनों पक्षों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।
आपको बता दें कि, मामला बीते बुधवार को लगभग 12 बजे दिन का है। रायबरेली जिले की महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर मजरे जमुरावां गांव में उस समय मारपीट शुरू हो गई, जबकि दरवाजे के सहन की जमीन में एक पक्ष द्वारा नीव खोदकर निर्माण कार्य करवाने का प्रबंध किया जा रहा था। जब दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्ष के लोग घर से लाठियां लेकर निकल आए और एक दूसरे पर भांजनी शुरू कर दी, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं।
कपूरपुर गांव में सहन के विवाद को लेकर दो सगे भाई आपस में भिड़ गए, पहले तो आपस में गाली गलौज हुई फिर देखते ही देखते दोनों पक्ष अमादा फौजदारी होकर एक दूसरे पर लाठी-डंडों ईंट गुम्मो से हमला बोल दिया। जिसमें दोनों पक्षों से महिलाओं सहित 8 लोग चोटहिल हो गए।
प्रथम पक्ष के कमलाकांत शुक्ला द्वारा कोतवाली महाराजगंज में दी गई तहरीर में कहा है कि, उनके दरवाजे के सहन में उनके ही पाटीदार सोनू, सुंदरी, आरती, श्रीराम नीव खोद रहे थे, जब उन्होंने विरोध किया, तो उपरोक्त लोगों द्वारा पहले गाली गलौज की गई, फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उनके घर के चार लोग चोटिल हुए हैं।
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से श्रीराम शुक्ल द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि, वो अपने सहन की जमीन में नीव खोद रहे थे, तभी विपक्षी गण आशुतोष, उमाकांत, कमलाकांत, शिवाकांत आदि लोग निर्माण कार्य का विरोध करते हुए गाली गलौज करने लगे, और जमकर मारपीट की। जिसमें उनके पक्ष के भी चार लोग चोटिल हुए हैं।
मामले में कोतवाल असलम अली ने बताया कि, कमलाकांत व श्रीराम शुक्ला के मध्य सहन के विवाद को लेकर मारपीट हुई है। दोनों लोगों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर एक दूसरे के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चोटिलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी महराजगंज भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले की विवेचना कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।