
राना बेनी माधव बख्श सिंह भारत माता के महान सपूत तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, विधायक राम नरेश रावत, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने नेहरू चौराहा के निकट राना बेनी माधव बख्श सिंह की 217 वीं जयंती के अवसर पर चौराहे पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस मौके एमएलसी, विधायक व डीएम ने कहा कि, राना बेनी माधव बख्श सिंह भारत माता के महान सपूत तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, उनका जीवन देश की आजादी एवं स्वाधीनता, भारत की एकता, अखंडता तथा सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए समर्पित था। राना बेनी माधव बख्श सिंह जनपद, देश, प्रदेश की संतान है। जिसने देश व समाज के लिए, स्वाधीनता के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया था। किसी परिवार की गुलामी के लिए नही थे।
आपको बता दें कि, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि, सरकार स्वतंत्रता संग्राम के अमर नायक राना बेनी माधव बख्श सिंह सहित अन्य स्वतंत्रता संग्राम ज्ञात व अज्ञात सैनानियों की स्मृतियों को संजोने व उनके सपनों के अनुरूप देश व समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। जिससे पूरा देश आनन्द की अनुभूति महसूस कर रहा है।
विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि, जब जनपद को 1857 में स्वाधीन घोषित किया तथा तब उनकी उम्र 52-53 वर्ष की थी, जिन्होंने अंग्रेजों को जनपद में घुसने नही दिया तथा स्वाधीनता की लड़ाई में अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि, सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र पर चल रही है। बिना किसी भी भेदभाव के निष्पक्ष, निर्भीक रूप से सभी के विकास समृद्धि के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, निशुल्क कनेक्शन, राशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, उज्ज्वला योजना आदि बिना भेदभाव के सभी को लाभान्वित कर कार्य कर रही है। राना बेनी माधव बख्श सिंह की जयंती पर भाग लेकर प्रशासन/सरकार ने निरंतर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के नजदीक आ रही है। सामाजिक, आर्थिक समाज की चिन्तन व सोच भी निरन्तर परिवर्तित हो रही है।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि, भारत एक युवा राष्ट्र है और हमारे विकास के केन्द्र में युवा वर्ग है जिनकी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग कर हम निरन्तर विकास की ओर अग्रसर हैं। आजादी का असली अर्थ जोश, और कुछ कर गुजरने की इच्छा रखते हुए कार्य करना है। जनपद, प्रदेश व देश के अनेक ज्ञात, अज्ञात स्वतन्त्रता सेनानियों व महापुरुषों को याद करते हुए कहा कि, महान पुरुषों की कुंर्बानियां, त्याग, बलिदान, प्रेरणा तथा रचनात्मक, सकारात्मक कार्यो से देश व समाज प्रगति की ओर बढ़ रहा है, जिसे निरन्तर बनाये रखना है।
इस मौके पर जनपद व प्रदेश शासन की उपलब्धियों को भी विस्तार से बताया तथा इससे अवसर पर उपस्थित गणमान्य जनों डीएम-एसपी द्वारा निकट गार्डन में विभिन्न छायादार व फलदार प्रजातियों के वृक्षों का रोपण भी किया।
इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट युवराज सिंह, डीडी सूचना प्रमोद कुमार, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, विधायक राम नरेश रावत, समाज सेवी व एडवोकेट अनीता श्रीवास्तव सहित समिति के इन्द्रेश विक्रम सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सभासद एसपी सिंह, पूनम तिवारी आदि सहित अधिकारी व समाज सेवी भी उपस्थित रहे।