
ब्यूरो रिपोर्ट
रायगढ/छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में आने वाले रायगढ़ जिले के धरमजाईगढ़ वन संभाग में एक खेत में रविवार को एक जंगली हाथी का शव मिला। अधिकारियों का अनुमान है कि, उसकी मौत करंट लगने से हुई है।
आपको बता दें कि, धरमजाईगढ़ इलाके में 2021 में हाथियों के मौत की यह चौथी घटना है, जिनमें से दो की मौत अगस्त महीने में हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि, वन संभाग के पोटिया गांव में नेतराम कंवर के खेत के पास से हाथी का शव मिला।
उन्होंने बताया कि, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने शव का पोस्टमार्टम किया। अधिकारी ने बताया कि, शुरूआती जांच में यह मामला करंट लगने का प्रतीत होता है। मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। इस संबंध में स्थानीय लोगों से जानकारी जुटायी जा रही है।