
रजनीकांत अवस्थी
हरचंदपुर/रायबरेली: थाना हरचंदपुर क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम मदन टूसी में विधायक राकेश सिंह द्वारा विद्यालय भवन में बने अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया गया।
आपको बता दें कि, विधायक राकेश सिंह ने कहा कि, यह वह विद्यालय है जहां शिशु को ठीक उस शिल्पकार की तरह जो मिट्टी लाकर उसे गूथता है, तथा उसे मूर्ति का रूप देता है, अगर प्राइमरी स्कूल के अध्यापक रूपी शिल्पी से जरा भी मूर्ति टेड़ी हो जाए, तो आगे उसे सुधारा नहीं जा सकता। क्योंकि आगे की शिक्षा उसे योग्यता रूपी रंगों से केवल सुशोभित करती है।
श्री सिंह ने कहा कि, जब वह किसी शिक्षा के मंदिर में जाते हैं तो उन्हें लगता है कि, उनके बचपन के पुराने दिन वापस आ गए। कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व विधायक द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर अनावरण किया गया, तथा उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान राम सुमेर सिंह, रिंकू सिंह भदोरिया, अवधेश बहादुर सिंह, गौरव सिंह, अखंड प्रताप सिंह, मनमोहन शर्मा, केशव शर्मा, किशोर पासी, बराती पासी एवं क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य लोग मौजूद रहे।