
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गैंग का संचालन भी किया जा रहा है, इस गैंग का काम है लोगों की पिटाई करना। पुलिस का कहना है कि, इसकी जानकारी अब तक उन्हें नहीं थी, परंतु अचानक एक वारदात ने इस ओर पुलिस का ध्यान आकृष्ट कर लिया, जबकि इस गैंग के लोगों द्वारा दो युवकों को भानु किसान कार्यालय पर बुलाकर लाठी-डंडे व सरियों से जमकर पिटाई की गई।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक सरोरा निवासी अजीत पुत्र सुखलाल व विशाल पुत्र चंद्रकांत तथा साहिल खान निवासी कन्नावा के बीच मोटरसाइकिल ओवरटेक करने को लेकर गत दिवस मारपीट की गई थी, अजीत द्वारा समझाने बुझाने पर उस समय मामला शांत हो गया। परंतु साहिल निपट लेने की धमकी देकर चला गया था।
21 अगस्त को मोबाइल नंबर 9935981690 से कॉल कर दोनों युवकों को भानु किसान कार्यालय में समझौता करने के लिए बुलाया गया, जैसे ही दोनों युवक वहां पहुंचे, पहले से मौजूद शंकर निवासी नंदू का पुरवा कुंडौली, साहिल निवासी कन्नावा, राजा निवासी पहुरावा बिशुनपुर तथा राजकमल निवासी पहुरावा आदि वहां मौके पर पहले से मौजूद थे। इन दबंगों द्वारा समझौता कराने के लिए बुलाए गए दोनों युवकों को लाठी-डंडों व सरियों से जमकर पीटा गया जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, दबंगों द्वारा धमकी भी दी गई कि, यह दद्दू गैंग है इससे टकराने वाला जिंदा नहीं बचता।
किसी तरह भागकर अजीत व विशाल ने जान बचाई और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची बछरावां पुलिस द्वारा उन दोनों युवकों को अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मामले में बछरावां पुलिस ने बताया कि, घायलों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है विवेचना के दौरान पाए गए तथ्यों के आधार पर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। थानाध्यक्ष राकेश ने यह भी बताया कि, आज इस गैंग का पता चला है, शीघ्र ही इस गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर उन पर भी विधिक कार्यवाही की जाएगी।