
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: जनपद के थाना बछरावां में विगत दिनों वाहन चेकिंग के दौरान एक डीसीएम में लदा 230 बाल्टिओं में लगभग 24 कुंतल छेना चौकी इंचार्ज अनिल सिंह ने पकड़ा था, जिसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था, जांच में यह सिद्ध हुआ कि, वह मिलावटी छेना है, जिसे खाने के बाद लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा।
आपको बता दें कि, बीते शनिवार को छेना की जांच रिपोर्ट आने के बाद बछरावां थाने के थुलेंडी चौकी इंचार्ज अनिल सिंह ने फूड इंस्पेक्टर के साथ जेसीबी बुलवाकर पहले गड्ढा खोदवाया गया, फिर 230 बाल्टिओं में पैक उस नकली छेना को उसी गड्ढे में पलटवाकर ऊपर से मिट्टी डलवा कर नष्ट करा दिया गया।
चौकी इंचार्ज अनिल सिंह ने बताया कि, विगत 1 सप्ताह पहले वाहन चेकिंग के दौरान एक डीसीएम में लदा 230 बाल्टी छेना जो महराजगंज, सेमरौता, इन्हौना और अमेठी जनपद की मंडियों में रक्षाबंधन के त्यौहार पर बिकने के लिए ले जाया जा रहा था। जिसे पकड़ कर उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था जांच रिपोर्ट में वह नकली बताया गया है, जिसके बाद आज उसे जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर उसी में नष्ट कर दिया गया है।
आपको यह भी बता दें कि, बछरावां पुलिस द्वारा रक्षाबंधन त्यौहार पर लोगों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए की गई इस बड़ी कार्यवाही से जहां मिठाई व्यवसायियों में हड़कंप है, तो वहीं क्षेत्र की जनता बछरावां पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रही है।