
बीके शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार
शिवगढ़/रायबरेली: थाना क्षेत्र के निहालखेड़ा मजरे सूरजपुर गांव में सनसनीखेज वारदात प्रकाश में आई है। यहां गुरुवार की सुबह 9:30 बजे नाले में दो बच्चों के शव मिले हैं, यह दोनों बच्चे ननिहाल आए हुए थे।
आपको बता दें कि, निहालखेड़ा मजरे सूरजपुर में बुधवार की शाम लगभग 4:00 बजे अपने ननिहाल आए दो बच्चों सुंदरी पुत्री शिवशंकर उम्र लगभग 7 वर्ष निवासी खम्मनखेड़ा कोतवाली हैदरगढ़ जिला बाराबंकी व शिवा पुत्र शिवनारायण उम्र लगभग 5 वर्ष अपनी नानी कलावती के साथ गांव के ही दिनेश कुमार के पालेशर पर धान कुटवाने के लिए साथ चले गए थे। नानी धान कुटवाने लगी। कलावती जब घर पहुंची तो वहां बच्चे नहीं मिले, तत्काल खोजबीन जारी की। ग्रामीणों के साथ काफी खोजबीन के बाद जब बच्चों का कहीं अता पता नहीं चला तो सूचना देर रात स्थानीय पुलिस को दी गई। रात भर खोजबीन के बाद भी बच्चों का पता नहीं चल सका। प्रातः लगभग 9:30 पर गांव में पालेसर से कुछ दूरी पर स्थित चौतरा नाला में दोनों बच्चे मृत पाए गए।
नानी कलावती ने बताया कि, उनकी दो बेटियां थी, रेखा व केतकी। रेखा शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में ब्याही थी।लगभग 5 वर्ष पहले उसकी मृत्यु हो गई, तबसे शिवा अपनी नानी के पास ही रहता था। 1 सप्ताह पूर्व नाना सत्रोहन को सर्प ने डस लिया था। जिसकी खबर सुनकर अपने माता पिता के साथ सुंदरी घर आई थी। शिवा की मां की लगभग 5 वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है, इसलिए वह मेरे पास ही रहता था। गुरुवार को दिनेश के पालेसर पर धान कुटवाने के लिए बच्चों को लेकर गयी थी। धान कुटवाने के लिए वहीं रुक गई, जब घर पहुंची तो देखा, बच्चे घर पर नहीं पहुंचे थे।
तत्काल ग्रामीणों की मदद से ढूंढना शुरू किया, किंतु कहीं कोई अता पता नहीं चला। स्थानीय पुलिस को सूचना दी। शुक्रवार की सुबह लगभग 9:30 बजे दोनों बच्चों के शव पालेसर से कुछ ही दूरी पर नाले में मिलने की सूचना मिली।
प्रभारी थाना अध्यक्ष पंचम लाल ने बताया कि, नाना सत्रोहन की तरफ से मृत्यु का सही कारण जानने के लिए मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। शव को नाले से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच चल रही है मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। मौके पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी राजकिशोर सिंह तथा उपजिला अधिकारी महराजगंज सविता यादव भी पहुंची है।