
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ईषा प्रिया ने कहा कि, नेहरू युवा केन्द्र अपने विभिन्न कार्यो गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को जोड़ने का कार्य बेहतर तरीके से करता है। युवा देश की राष्ट्रशक्ति है। इसका उपयोग देश व समाज के विकास में करें। गॉव को साफ स्वच्छ रखना युवाओं को अभिमुखीकरनण महिला मिशन, जल बचाव आदि कार्यो पर विषेश फोकस करें।
आपको बता दें कि, मुख्य विकास अधिकारी ईषा प्रिया ने कहा कि, रचनात्मक व सकारात्मक कार्यो के माध्यम से समाज व देश को समृद्धिशाली बनाने में युवा अपनी शक्ति को निखारे। उन्होने कहा कि, युवा केन्द्र जल बचाव-जल, आपदा जागरण कोरोना जागयकता, महिला शक्ति मिशन के कार्यो को आगे बढ़ाएं। युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी गोपेष पाण्डेय ने समिति की प्रथम बैठक वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्ययोजना को मुख्य विकास अधिकारी ईषा प्रिया व समस्त सलाहकार समिति के सदस्यों के सम्मुख रखी और विस्तार से जानकारी दी।
जिला युवा केन्द्र अधिकारी ने बताया कि, युवा कार्यक्रम को सलाहकार समिति द्वारा अनुमोदित एजण्डा व शासन की गाइड लाइन के अनुरूप कराया जायेगा।
बैठक में उपनिदेषक सूचना प्रमोद कुमार, समाज कल्याण अधिकारी डा0 वैभव त्रिपाठी, डीपीआरओ उमाषंकर सिंह, राजेष शर्मा, नीता श्रीवास्तव, राकेश अग्रवाल आदि भी उपस्थित रहे।